Today Gold Price: सोने के भावों में आई फिर से गिरावट, देखें आज 10 ग्राम सोने के भाव

Today Gold Price: अगर आप सोना खरीदने का मन कर रहे हैं तो सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जहां पिछले काफी दिनों से सोने के भाव लगातार तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन अब सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है और सोना खरीदने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है,सोने के भावों में रोज उतार – चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आज सोने के भावों में गिरावट देखने को मिली है l

भारतीय शादियों में सोने का आभूषण देने की परंपरा काफी ज्यादा प्रचलित है और अभी वैवाहिक सीजन चल रही है तो भारतीय परिवार सोना खरीदने में काफी रुचि दिखा रहे हैं लेकिन सोने के बढ़ते भाव उन्हें सोना खरीदने से रोक रहे हैं लेकिन अब सोने में गिरावट देखने को मिली है और आज के भाव में सोने की गिरावट को देखकर आप जल्द से जल्द सोना खरीदने का मन कर लेंगे l

Today Gold Price

आज के सोने के भाव की बात करें तो 10 ग्राम सोना 123308 रुपए भारतीय बाजारों में है इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम सोने के भाव 123308 रुपए बंद हुए हैं और चांदी के भाव में थोड़ी तेजी देखने को मिली है चांदी 2521 रुपए बढ़कर एक 153650 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है इससे पहले चांदी की कीमत 151129 रुपए प्रति किलो ग्राम थी l

सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिली है और जहां पहले 17 अक्टूबर को सोने ने 130874 और 14 अक्टूबर को चांदी ने 178000 का ऑल टाइम हाई बनाया था वह अब ₹7000 से अधिक गिरकर 123000 लगभग सोने के भाव है जबकि चांदी 1 लाख 53000 के आसपास ट्रेड कर रही है l

शुद्धता के आधार पर भाव

सोने के आज के भाव की बात करें तो 14 कैरेट सोने का भाव 72135 हो रखा है जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत 92481 रुपए हो रखी है और 22 कैरेट सोने की कीमत 121950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 123308 रुपए 24 नवंबर को हो रखे हैं यह भाव इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार हैं और अलग-अलग शहरों में कीमत में फर्क हो सकता है l

पिछले दिनों में सोने के भाव

पिछले दिनों में सोने के भाव की बात करें तो 14 नवंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 124794 रुपए था जबकि 17 नवंबर को 122924 रुपए था, 18 नवंबर को 122180 रुपए था और 19 नवंबर को 123884 रुपए था जबकि 20 नवंबर को 122881 और 21 नवंबर को 122561 और 24 नवंबर को 123308 रुपए था l

इस साल सोने के भाव में बढ़ोतरी की बात करें तो इस साल सोने की कीमत 47146 रुपए बढ़ चुकी है 31 दिसंबर 2024 तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 76162 रुपए था जो अब 123308 रुपए हो गया है चांदी का भाव भी इस दौरान 67633 रुपए बढ़ गया है 31 दिसंबर 2024 को 1 किलो चांदी की कीमत 86107 रुपए थी जो अब बढ़कर 153650 रुपए प्रति किलो तक हो गई है l

Leave a Comment