Sanvidha Karmchari Niymit News:संविदा कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित, कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला

Sanvidha Karmchari Niymit News: संविदा कर्मचारियों की ओर से लगातार नियमितीकरण को लेकर धरने प्रदर्शन किया जा रहे थे और सरकार से नियमित करने की मांग की जा रही थी और सरकार ने इन कर्मचारियों की मांग को देखते हुए बड़ा फैसला संविदा कर्मचारियों के हित में लिया है सरकार ने अब वर्ष 2018 तक 10 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है इस फैसले से संविदा कर्मचारियों को अब नियमित होने का मौका मिल पाएगा l

संविदा कर्मचारी काफी वर्षों से नियमित करने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे थे और वह सरकार से नियमित होने की आशा लिए बैठे थे यह फैसला उनको काफी खुश कर देगा राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है इस घोषणा के बाद अब संविदा कर्मचारियों के नियमित होने का फैसला हो पाएगा और वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो पाएगी l

2018 तक 10 साल की सेवा की शर्त

पिछले सप्ताह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में और भी कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा की गई इसी बैठक में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है सरकार ने वर्ष 2018 तक 10 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया है जिन कर्मचारियों ने वर्ष 2018 तक अपनी सेवा के 10 साल पूरे कर लिए हैं उन्हें नियमित किया जाएगा जिससे हजारों संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा l

मंत्रिमंडल उपसमिति की रिपोर्ट से होगा वेतन का फैसला

राज्य सरकार ने उपनल कर्मचारी के वेतन और महंगाई भत्ते को लेकर मंत्रिमंडल की समिति बनाने का फैसला लिया है यह समिति 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी और उसी के आधार पर उपनल कर्मचारी के वेतन और सेवा शर्तों में सुधार किया जाएगा और इस रिपोर्ट के आधार पर ही उन्हें नियमित किया जाएगा l

लगातार कर रहे थे प्रदर्शन

उत्तराखंड के देहरादून के परेड ग्राउंड में संविदा कर्मचारी नियमित करने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन पिछले कई दिनों से कर रहे थे उनकी मांग थी कि सरकार जल्द से जल्द नियमित करने को लेकर ठोस निर्णय ले और अधिसूचना जारी कर दे हालांकि अभी कैबिनेट में निर्णय होने के बाद भी संविदा कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं और जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है l

संविदा कर्मचारियों को नियमित करने पर संविदा कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित होने वाला है उनकी आर्थिक स्थिति में भी बड़ा सुधार होगा और उन्हें अच्छा वेतन मिल पाएगा प्रमोशन के अवसर मिल पाएंगे और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी सुविधाएं कर्मचारियों को मिल पाएगी सरकार के द्वारा यह लिया गया फैसला काफी फायदेमंद संविदा कर्मचारियों के लिए होने वाला है और संविदा कर्मचारी इस फैसले को जल्द से जल्द लागू करने को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं l

Leave a Comment